थाना गिड़ा पुलिस ने मंगलवार देर रात परेऊ निवासी आरोपी बालू राम पुत्र गंगाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके खेत में छुपाया गया 12 कट्टों में भरा 2 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
बाड़मेर एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ जग्गु राम के सुपरविजन में थानाधिकारी बालूराम मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के परेऊ गांव में जगराम की ढाणी निवासी बालूराम जाट के खेत में देर रात दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी के खेत से छुपाया हुआ 210 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना गिड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।