चौक टीम, जयपुर। जयपुर में बच्चों की जेल यानी बाल सुधार गृह से एक बार फिर 20 टीनएजर खिड़की तोड़कर भाग गए हैं। मंगलवार रात एक खिड़की तोड़कर एक एक कर कुल 20 बाल अपचारी फरार हो गए। सूचना मिलने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया। सुबह बाल सुधार गृह के अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
अधिकतर बच्चे वही हैं जो 12 फरवरी को यहां से भागे थे
वहीं देर रात को जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी कावेंद्र सागर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बच्चों का फरार होने का यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले 12 फरवरी को एक साथ 23 बच्चे बाल सुधार गृह से फरार हो गए थे। जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाल सुधार गृह लाया गया था। वहीं जो जो बच्चे देर रात को बाल सुधार घर से फरार हुए उनमें अधिकतर बच्चे वही हैं जो 12 फरवरी को यहां से भागे थे।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी कावेंद्र सागर ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली उसे ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पर 20 बच्चों के फरार होने की बात सामने आई है। 6 बच्चों को डिटेन भी कर लिया गया है फिलहाल जांच की जा रही है। बच्चे दीवार तोड़कर भागे हैं।
पिछले महिने भी हुए थे फऱार
मालूम हो कि पिछले दिनों भी 15 से 18 साल उम्र के 23 बाल अपचारी यहां से फरार हो गए थे। इनमें एक बच्चा लॉरेंस विश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता था। फरार हुए बच्चों पर चोरी और हत्या का मामला था। इस मामले में पुलिस ने गार्ड की मिलीभगत की आशंका जताई थी। पुलिस का कहना था कि बगैर मिलीभगत के इतनी बड़ी साजिश को अंजाम नहीं दिया जा सकता। एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में बाल अपचारियों के फरार होने से बरती जा रही लापरवाही नजर आने लगी है। पुलिस बाल सुधार गृह के सभी कर्मचारियों से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही बच्चों को पकड़ने के लिए उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।