Homeभारतराजस्थान2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जयपुर 13 सितंबर। जोधपुर जिले की थाना लोहावट पुलिस ने 2 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ बडोडा गांव जैसलमेर सदर निवासी मुलजिम विक्रम सिंह पुत्र गायड सिंह राजपूत (23) को गिरफ्तार कर नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुलजिम विक्रम सिंह पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री राहुल बारहट ने बताया कि उनके द्वारा सभी थानाधिकारियों को इनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थ व जाली मुद्रा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे रखे है।
श्री बारहट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा के सुपरविजन व वृताधिकारी श्री पारस सोनी के दिशा निर्देशों में तथा थानाधिकारी श्री दिलीप खदाव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में सवार व्यक्ति भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर बालोतरा से फलोदी की तरफ आ रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर सुनियोजित तरीके से हथियारबंद पुलिस टीम द्वारा कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर अभियुक्त विक्रम के कब्जे से ₹266000 की भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद किए गए एवं नकली नोट परिवहन वाहन स्कॉर्पियो को जप्त कर प्रकरण पुलिस थाना बिलाड़ा में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में विक्रम सिंह ने नकली नोटों की अधिकतर सप्लाई रेंज जोधपुर व अन्य जिलों में मादक पदार्थ तस्करों को करना बताया। मुलजिम पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध रेंज जोधपुर व अन्य जिलों के विभिन्न थानों में लूट डकैती जाली मुद्रा एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News