हमास की कैद में 199 लोग:लेबनान बॉर्डर भी खाली कराएगा israel सेना

इजराइली डिफेंस फोर्स का कहना है कि 199 लोग हमास के लड़ाकों की कैद में हैं। पहले ये आंकड़ा 120 बताया गया था। लड़ाके इन बंधकों को गाजा ले गए हैं। इधर,israel हमास जंग के बीच लेबनान में एक और मोर्चा खुलने जा रहा है।

लेबनान बॉर्डर पर भी 2 किलोमीटर दूर तक का इलाका खाली कराया जाएगा।

israel ने कहा है कि लेबनान बॉर्डर पर भी 2 किलोमीटर दूर तक का इलाका खाली कराया जाएगा। कल लेबनान में हुए हिजबुल्लाह के अटैक के बाद ने जवाबी कार्रवाई की थी। इसके बाद israel की 28 कम्युनिटीज को वहां से हटाकर सुरक्षित जगहों israel पर पहुंचाया जाएगा।

Also see: Israel ने दिया हमास को तीन घंटे का अल्टीमेटम !

Israel का दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द इजराइल का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, तारीख अभी तय नहीं है। एक अमेरिकी अफसर ने न्यूज एजेंसी एपी से कहा israel के साथ एकजुटता और मारे गए लोगों के लिए संवेदना जताने का यह तरीका होगा।

सीजफायर पर सहमति नहीं बनी

Israel के गाजा पर किए गए हमले में हजार लोग लापता हैं। इनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दक्षिणी गाजा में राफाह क्रॉसिंग पर युद्ध विराम पर सहमति बनने की बात कही गई थी। फिलहाल गाजा खाली करने के लिए राफाह क्रॉसिंग एकलौता रास्ता है।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.