जांच में अमानक पाए गए 10 पेयजल सैंपलों की दोबारा होगी जांच

श्रीगंगानगर। शहर में विभिन्न स्थानों से जल के सैंपल लिए गए थे। उनके अमानक पाए जाने के बाद जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने रि-सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। पेयजल और स्वास्थ्य विभाग की ओर से 61 पेयजल सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 10 सैंपल अमानक पाए जाने पर उनके रि-सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और पेयजल विभाग ने 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विभिन्न जगहों से पेयजल के नमूने लिए थे। जिनकी समीक्षा करते हुए कलेक्टर सौरभ स्वामी ने वहां दोबारा सैंपल लेने के साथ ही पेयजल सप्लाई की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं। 26 दिसम्बर को विनोद के घर से 35 एमएल रायसिंहनगर के नमूने में 240 कॉलीफॉर्म, पेयजल विभाग द्वारा सीडब्ल्यूआर हेडवर्क्स 87 जीबी अनूपगढ़ के नमूने में 1100 कॉलीफॉर्म, सीडब्ल्यूआर हेडवर्क्स 15 एपीडी अनूपगढ़ के नमूने में 460 कॉलीफॉर्म, सीडब्ल्यूआर हेडवर्क्स 13 एपीडी अनूपगढ़ के नमूने में 460 कॉलीफॉर्म, सीडब्ल्यूआर हेडवर्क्स कमरानिया अनूपगढ़ के नमूने में 1100 कॉलीफॉर्म, 27 दिसम्बर 2022 को सीडब्ल्यूआर हेडवर्क्स बुगिया रायसिंहनगर के नमूने में 240 कॉलीफॉर्म, सीडब्ल्यूआर हेडवर्क्स 42 एनपी रायसिंहनगर के नमूने में 460 कॉलीफॉर्म, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमरदीप के घर से 8 एनएनए पदमपुर के नमूने में 210 कॉलीफॉर्म, पेयजल विभाग द्वारा 28 दिसम्बर 2022 को सीडब्ल्यूआर हेडवर्क्स इंदिरा वाटिका के नमूने में 240 कॉलीफॉर्म, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनिता के घर से 48 जीबी विजयनगर के नमूने 150 कॉलीफॉर्म पाये गये। इनकी रि-सैम्पलिंग फील्ड अभियंताओं द्वारा सुधारात्मक कार्यवाही के पश्चात करवाई जायेगी।

कलेक्टर ने इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरों में सप्लाई होने वाली पानी की बीच बीच में जांच करते रहे। जिससे पानी की गुणवत्ता में त्रुटि हो तो उसे समय रहते सुधार सकें। इसके लिए अधिकारी भी नियमित मॉनिटरिंग करते रहें। वहीं आमजन से भी इसका फीडबैक लेते रहें।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.