Homeक्राइमपुलिस थाना मुरलीपुरा ने शातिर पर्स स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और...

पुलिस थाना मुरलीपुरा ने शातिर पर्स स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद

जयपुर। पुलिस थाना मुरलीपुरा ने पर्स झपटने की वारदातों में लिप्त शातिर अपराधी पंकज चंदानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

वारदात और गिरफ्तारी की पूरी जानकारी
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में मुरलीपुरा थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम में हेड कांस्टेबल बलवीर, करण सिंह, कांस्टेबल रोहिताश, पुरणमल, विनय कुमार और भूपसिंह शामिल थे।

टीम ने झपट्टामारी के मामलों की जांच करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी पर घूमते देखा। जब फुटेज की गहनता से जांच की गई तो आरोपी का भवानी नगर की ओर जाना पाया गया। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे धर दबोचा और पुछताछ में उसने झपट्टामारी की वारदात कबूल कर ली।

अपराध का तरीका
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज चंदानी नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह राहगीरों के पर्स और मोबाइल छीनता था। उसने एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here