चौक टीम, जयपुर। राजस्थान सरकार ने समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान शुरू करने का फैसला किया है. आमजन को जागरूक करने की दिशा में राज्य सरकार इसके लिए स्व. श्री गुरूशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान चलाने जा रही है. मुख्यमंत्री ने इस अभियान में शासकीय प्रयासों के साथ ही गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग लेने को कहा है.
कार्ययोजना हेतु 2.5 करोड़ के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी
गहलोत सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में नशे व मादक पदार्थों के सेवन से समाज, लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा. राज्य सरकार इसके लिए स्व. श्री गुरूशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान चलाएगी. मुख्यमंत्रीजी ने 3 माह की कार्ययोजना हेतु 2.5 करोड़ के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
इस निर्णय से प्रदेशभर में रेडियो, टेलीविजन, सामुदायिक रेडियो, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, एनजीओ तथा सिविल सोसायटी के माध्यम से प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता फैलाई जाएगी. साथ ही, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में भी मद्यसंयम कार्यशालाएं आयोजित होंगी. उल्लेखनीय है सीएम गहलोत बजट 2023-24 में की गई घोषणाओं को लगातार जमीन पर उतार रहे हैं जहां लगातार जनता से जुड़े फैसले लेकर राहत देने का काम कर रहे हैं.
राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान
इसके अलावा मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश के पांच जिलों में 273 किलोमीटर सड़क तैयार की जाएगी। जिसके लिए सीएम गहलोत ने 70 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी है. सीएम गहलोत ने जो राशि स्वीकृत की है उसमें 7 विधानसभा क्षेत्रों में 253 किलोमीटर लम्बाई के 120 विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृति की गई है. बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में 17 एवं चौहटन में 27 कार्य, दौसा की बांदीकुई में 30 कार्य, झालावाड़ की झालरापाटन में 11 कार्य, करौली की सपोटरा में 11 कार्य, पाली जिले की सोजत में 11 एवं सुमेरपुर विधानसभा में 13 विकास कार्य होंगे.