इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2023 की स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है. तो वहीं इग्नू की ओर से पुनः प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 तक रखी गई थी.
रोजगार के उच्च अवसर प्राप्त करने का सुनहरा मौका
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय विभिन्न प्रमाण पतर कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि ” विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के रोजगारन्मुखी कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर रोजगार के उच्च अवसर प्राप्त करने का सुनहरा मौका है. हाल ही में राजस्थान सरकार ने बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत राजस्थान की मूल निवासी समस्त वर्ग की महिलाओं को इग्नू कार्यक्रमों में प्रवेश लेने पर पूर्ण फीस का पुर्नभरण राजस्थान सरकार द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद किया जायेगा. इसलिए राजस्थान की समस्त बालिकाओं को इग्नू के कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ इस योजना का फायदा उठाने का अच्छा मौका है.”
इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकेंगे आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय की ओर से जहां प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तो वहीं प्रवेश को लेकर सभी आवश्यक दिशा निर्देश विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. साथ ही विद्यार्थियों को इग्नू के कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.